रांची, अगस्त 14 -- खलारी, संवाददाता। खलारी प्रखंड के सरकारी स्कूलों में झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री स्व. शिबू सोरेन को श्रद्धांजलि दी गई। श्रद्धांजलि सभा के दौरान स्कूल के शिक्षकों और स्कूली बच्चों ने शिबू सोरेन के द्वारा झारखंड अलग राज्य की मांग को लेकर किए गए आंदोलन और झारखंड का मुख्यमंत्री बनने के बाद राज्य के विकास के लिए किए गए कार्य की प्रशंसा करते हुए उन्हें याद किया। उत्क्रमित हाई स्कूल राय में आयोजित श्रद्धांजलि सभा की शुरुआत स्कूल के प्रधानाचार्य नेसार अहमद के द्वारा स्व. शिबू सोरेन की तस्वीर के समक्ष पुष्पांजलि अर्पित करने के साथ की गई, इसके बाद सभी शिक्षक शिक्षिकाओं और स्कूली बच्चों ने उनकी तस्वीर के समक्ष पुष्पांजलि अर्पित की। इस अवसर पर स्कूल के शिक्षक अनुप कुमार सिंह, मंजू देवी समेत सभी शिक्षक- शिक्षिकाएं उपस्थित थे। चेहल्ल...