रांची, मई 16 -- खलारी, प्रतिनिधि। खलारी प्रखंड के सरकारी स्कूलों के विद्यार्थियों के बीच शनिवार को यानी आज साइकिल का वितरण किया जाएगा। इसकी जानकारी देते हुए खलारी प्रखंड विकास पदाधिकारी संतोष कुमार ने बताया कि प्रखंड के विभिन्न सरकारी स्कूलों के विद्यार्थियों के बीच 393 साइकिलों का वितरण होना है, जिसमें से शनिवार को तैयार 193 साइकिल वितरण किये जायेंगे। प्रखंड कार्यालय परिसर में सांकेतिक रूप से वितरण के बाद विद्यार्थियों को उनके स्कूलों में साइकिल दिया जाएगा। शेष 200 साइकिल तैयार होते ही बहुत जल्द विद्यार्थियों में वितरित कर दिया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...