रांची, मई 11 -- खलारी, संवाददाता। खलारी प्रखंड के अंतर्गत आने वाले पांच पंचायतों में जलापूर्ति बंद होने के बाद खलारी प्रखंड सभागार में प्रखंड जल समिति के सचिव सह प्रखंड विकास पदाधिकारी संतोष कुमार की अध्यक्षता में एक आवश्यक बैठक आयोजित की गई। बुकबुका स्थित पांच पंचायतों को जलापूर्ति करने वाले फिल्टर प्लांट के ऑपरेटर 10 महीने से वेतन नहीं मिलने के कारण हड़ताल पर चले गए थे, जिससे एक मई से प्लांट का कार्य ठप हो गया और जलापूर्ति रूक गई। आवश्यक सेवा के रूक जाने को खलारी बीडीओ ने गंभीरता से लेते हुए आवश्यक बैठक बुलाई। बैठक में बहुग्रामीण जलापूर्ति समिति में शामिल पंचायत के मुखिया, पंचायतों के जलसहिया, विभागीय अभियंता मौजूद थे। बीडीओ ने सबसे पहले सभी जलसहिया को उपभोक्ताओं से ली गई जल संयोजन (कनेक्शन निबंधन) की राशि जमा करने का कड़ा निर्देश दिया। ए...