रांची, जुलाई 5 -- बुढ़मू, प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के अखतान गांव के सलपाटन टोला निवासी जीतेंद्र कुमार रजक और रामेश्वर बैठा ने खलारी थाना के एएसआई शंकर राम पर लाठी से पीटने का आरोप लगाते हुए विधायक सुरेश बैठा से न्याय की गुहार लगाई है। जीतेंद्र के अनुसार, खलारी पुलिस के शंकर राम ने मुझ पर अपनी भाभी को मारने का आरोप लगाते हुए रात में घर से उठाकर थाना ले जाकर बेरहमी से पिटाई की। थाना में मुझे भाभी को मारने की बात स्वीकार करने का दबाव बनाया और घटना में संलिप्तता से इकार करते ही शंकर राम ने मेरी लाठी से पिटाई कर दी। विधायक ने कहा कि खलारी थाना में कार्यरत शंकर राम पर के खिलाफ कार्रवाई के लिए एसएसपी रांची से बात करने की बात कही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...