रांची, अप्रैल 17 -- खलारी-पिपरवार, संवाददाता। अप्रैल महीने में लगातार बढ़ती गर्मी के बीच खलारी-पिपरवार कोयलांचल क्षेत्र और इसके आसपास के ग्रामीण इलाकों में देसी फ्रिज कहे जाने वाले मिट्टी के घड़े की मांग में जबरदस्त इजाफा हुआ है। जैसे ही गर्मी ने रफ्तार पकड़ी, लोगों को एक बार फिर मिट्टी के घड़ों की शीतलता की याद आने लगी। पिपरवार के आवासीय कॉलोनी और ग्रामीण इलाकों में रहने वाले लोग अब मिट्टी के घड़े, सुराही और बोतलों की ओर रुख कर रहे हैं। इधर, बढ़ती मांग को देखते हुए पिपरवार क्षेत्र के कुम्हारों द्वारा जगह-जगह स्टॉल लगाकर मिट्टी के घड़े बेचे जा रहे हैं। बचरा बाजार टांड, राय साप्ताहिक बाजार, कल्याणपुर, चिरैयाटांड़, बेंती समेत अन्य साप्ताहिक बाजारों में इन घड़ों की बिक्री हो रही है। यहां मिट्टी के घड़े की कीमत 200 से 350 रुपए, सुराही 200 से ...