रांची, जुलाई 30 -- खलारी, संवाददाता। सावन महीने को लेकर खलारी पहाड़ी मंदिर में दो अगस्त की शाम सात बजे से भक्ति जागरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। इस भक्ति जागरण कार्यक्रम के दौरान जागरण टीम के द्वारा आकर्षक झांकी प्रस्तुत की जाएगी। इस कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित खलारी डीएसपी राम नारायण चौधरी फीता काटकर और ज्योत जलाकर कार्यक्रम का उद्घाटन करेंगे। इस भक्ति जागरण कार्यक्रम के अवसर पर खलारी थाना प्रभारी जयदीप टोप्पो, मैकलुस्कीगंज थाना प्रभारी धनंजय बैठा, बुढ़मू थाना प्रभारी समेत अन्य अतिथिगण उपस्थित रहेंगे। इसकी जानकारी देते हुए खलारी पहाड़ी मंदिर समिति ने खलारी- कोयलांचल क्षेत्र के सभी श्रद्धालुओं से इस कार्यक्रम में शामिल होने की अपील की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रक...