रांची, जून 15 -- मैकलुस्कीगंज, प्रतिनिधि। खलारी बाजारटांड़ में रविवार को खलारी पुलिस उपाधीक्षक राम नारायण चौधरी के द्वारा नशे को ना जिंदगी को हां मुहिम चलाया गया, जिसमें डीएसपी ने नशे से होने वाले नुकसान के बारे में लोगों को बताया, साथ ही बताया कि स्वास्थ्य पर प्रभाव नशे की लत शारीरिक स्वास्थ्य पर गहरा असर डालती है। शराब का अत्यधिक सेवन व्यक्ति को नुकसान पहुंचा सकता है, जिससे सिरोसिस जैसी बीमारियां हो सकती हैं। धूम्रपान फेफड़ों को नुकसान पहुंचाता है और कैंसर का खतरा बढ़ाता है। गर्भावस्था के दौरान नशे का सेवन भ्रूण को नुकसान पहुंचा सकता है, जिससे जन्मजात विकार हो सकते हैं। मानसिक और भावनात्मक प्रभाव नशे की लत मानसिक स्वास्थ्य पर बुरा असर डालती है, जैसे कि अवसाद, चिंता और प्साइकोसिस। यह व्यक्ति के व्यक्तित्व को बदल सकता है, जिससे वह चिड़चिड...