रांची, जून 9 -- खलारी, निज प्रतिनिधि। कोयले के कारोबार को लेकर अपराधियों और उग्रवादियों द्वारा मिल रही लगातार धमकियों को गंभीरता से लेते हुए सोमवार को खलारी डीएसपी राम नारायण चौधरी ने थाना क्षेत्र अंतर्गत चुरी और केडीएच कांटा घर का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया और दोनों जगहों पर पुलिस की मौजूदगी सुनिश्चित की गई। डीएसपी ने कहा कि कांटा घरों के आसपास अनावश्यक रूप से घूमने वाले संदिग्ध लोगों पर कड़ी नजर रखी जा रही है। इस दौरान पुलिस टीम ने कई संदिग्ध लोगों से पूछताछ कर उनकी पहचान और उद्देश्य की जानकारी ली। डीएसपी ने सख्त निर्देश देते हुए कहा कि बिना काम के कोई भी व्यक्ति कांटा घर के आसपास नहीं रुकेगा। नियमित जांच और गश्ती टीम को सतर्क रहने के निर्देश: निरीक्षण के दौरान खलारी पुलिस की गश्ती टीम को निर्देश...