रांची, जून 7 -- खलारी, संवाददाता। खलारी कोयलांचल क्षेत्र और आसपास के ग्रामीण इलाकों में शनिवार को मुस्लिम समुदाय के द्धारा बकरीद का पर्व मनाया गया। खलारी प्रखंड के जामा मस्जिद में शनिवार की सुबह बकरीद की नमाज अदा की गई। खलारी प्रखंड के जामा मस्जिद में सुबह 7 बजे से ही मुस्लिम समुदाय के लोग पहुंचने लगे, सभी लोगों के पहुंचने के बाद सामूहिक रूप से बकरीद की नमाज अदा की गई। बकरीद की नमाज के दौरान खलारी कोयलांचल क्षेत्र में रहने वाले लोगों की सुख-समृद्धि, क्षेत्र की उन्नति, आपसी भाईचारे को बढ़ावा देने को लेकर दुआ की गई। बकरीद की नमाज अदा करने करने से पहले सभी नमाजियों को बकरीद के महत्व के बारे में बताया गया। सभी लोगों ने मौलाना के द्वारा बताई गई बातों को ध्यान से सुना। मिलन समारोह का आयोजन: बकरीद पर्व को लेकर खलारी कोयलांचल क्षेत्र में विभिन्न ...