रांची, मई 7 -- खलारी, निज प्रतिनिधि। खलारी प्रखंड के स्कूलों में बुधवार को नागरिक सुरक्षा को लेकर मॉक ड्रिल कराया गया। यह मॉक ड्रिल एसीसी उच्च विद्यालय खलारी, डीएवी स्कूल खलारी, बालिका आवासीय विद्यालय खलारी और रॉयल प्रोगेसिव स्कूल में हुआ। इस मॉक ड्रिल के मौके पर डीएवी और एसीसी स्कूल में खलारी डीएसपी राम नारायण चौधरी, थाना प्रभारी जयदीप टोप्पो, खलारी बीडीओ संतोष कुमार, सीओ प्रणव अम्बष्ट मौजूद थे। स्कूली बच्चों को पहलगाम घटना के विरोध में भारत के द्वारा पाकिस्तान पर की जा रही सैन्य कार्रवाई के दौरान होने वाली स्थिति के बारे में जानकारी दी गई। बच्चों को ऑडियो- वीडियो के माध्यम से आपातकालीन स्थिति में सायरन की आवाज के साथ नागरिक सुरक्षा को लेकर किए जाने वाले उपाय बताए गए। प्रशासनिक अधिकारियों ने बताया कि यह घबराने वाली बात नहीं है, यह केवल न...