रांची, जून 29 -- खलारी, संवाददाता। खलारी- कोयलांचल क्षेत्र के लिए बिजली कटौती सबसे बड़ी समस्या बन गई है। बिजली विभाग के द्वारा लगातार बिजली कटौती किए जाने से खलारी- कोयलांचल क्षेत्र के लोगों की परेशानी काफी बढ़ गई है। पिछले 15 दिनों से बिजली कटौती होने के कारण खलारी के व्यापारी वर्ग के अलावा अन्य लोग काफी चिंतित नजर आ रहे हैं। खलारी- कोयलांचल क्षेत्र और आसपास के ग्रामीण इलाकों में रहनेवाले लोगों को बिजली रुला रही है,उमसभरी गर्मी ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है। खलारी- कोयलांचल क्षेत्र में बिजली संकट से परेशानी काफी बढ़ गई है, बिजली की आंख मिचौली, लो वोल्टेज,घंटों बिजली कटौती और बार- बार बिजली ट्रिपिंग के कारण आवश्यक के कार्य लगातार प्रभावित हो रहे हैं। वहीं आम जनजीवन पूरी तरह से प्रभावित हो गया है। बिजली नहीं रहने के कारण बच्चों का पढ़ा...