रांची, अगस्त 5 -- खलारी, निज प्रतिनिधि। खलारी प्रखंड की प्रमुख सड़कों और सीसीएल की कॉलोनियों की अधिकांश स्ट्रीट लाइट खराब होने के कारण रात होते ही अंधेरा पसर जाता है, जिसके कारण रात्रि में आवागमन करने वाले लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है और अंधेरे के कारण दुर्घटनाएं भी हो रही है। वहीं दूसरी ओर सीसीएल प्रबंधन लगातार स्ट्रीट लाइट चोरी होने से काफी परेशान है। खलारी ओवर ब्रिज से लेकर पिपरवार लाइंस क्लब तक के मुख्य सड़क पर सीसीएल के द्वारा ही स्ट्रीट लाइट लगाए गए हैं। जिनमें से अधिकांश लाइट खराब हो चुके हैं। जबकि राज्य सरकार की ओर से मेन रोड पर कहीं भी स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था नहीं की गई है। प्रमुख रास्तों के अलावा कई ऐसे रास्ते हैं जो कॉलोनी तक पहुंचाते हैं। वहां भी उचित स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था नहीं होने के कारण अंधेरा पसरा...