रांची, अप्रैल 21 -- खलारी, प्रतिनिधि। खलारी केडी मुख्य बाजार में स्थित बैंक ऑफ इंडिया का एटीएम करीब डेढ़ महीने से खराब पड़ा है, जिससे ग्राहकों को पैसे की निकासी में भारी परेशानी हो रही है। बैंक प्रबंधन की लापरवाही से ग्रामीणों, दुकानदारों और कर्मचारियों को बार-बार एटीएम से खाली हाथ लौटना पड़ रहा है। वहीं, एटीएम एक्टिवेशन में भी दिक्कत हो रही है, जबकि सेवा शुल्क काटा जा रहा है। केडी बाजार में एकमात्र एटीएम के बंद रहने से लोगों को शहीद चौक स्थित पंजाब नेशनल बैंक के एटीएम पर निर्भर रहना पड़ रहा है, जो अपर्याप्त साबित हो रहा है। लोगों ने एटीएम शीघ्र सुधार की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...