रांची, जून 6 -- खलारी, निज प्रतिनिधि। खलारी प्रखंड में सड़कों पर आवारा पशुओं की भरमार ने आमजनों की परेशानियों को कई गुना बढ़ा दिया है। मुख्य सड़कों पर घूमते और बैठे इन मवेशियों की वजह से हमेशा दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। खासकर डकरा-चुरी मार्ग के मानकी, चुरी पुल, डकरा मेन रोड और रोहिणी जैसे इलाकों में यह समस्या और भी गंभीर हो चुकी है। स्थानीय लोगों की मानें तो धान की फसल कटने के बाद अधिकांश लोग अपने पशुओं को खुला छोड़ देते हैं, जिससे कई महीनों तक ये मवेशी सड़क पर झुंड बनाकर घूमते रहते हैं। कई बार सड़कों पर इन पशुओं की आपसी भिड़ंत से भगदड़ मच जाती है और राहगीरों को जान बचाकर इधर-उधर भागना पड़ता है। मैकलुस्कीगंज में भी हालात चिंताजनक: इधर, मैकलुस्कीगंज क्षेत्र के हुटाप, बाजारटांड़, नवाडीह, करकट्टा बस्ती, धमधमिया, मंगरू तरी सहित कई क्षेत्र...