रांची, नवम्बर 16 -- खलारी, संवाददाता। कज़ाख़िस्तान के अल्माटी में 6 से 10 नवंबर तक आयोजित अंतरराष्ट्रीय अल्माटी कप 2025 में झारखंड की उभरती जिम्नास्टों ने शानदार प्रदर्शन कर भारत का मान बढ़ाया। खलारी प्रखंड की दो प्रतिभाशाली बेटियां- किता ठरहा बस्ती की चंदा कुमारी और डुंडू बस्ती की ऋष्टि राज, ने अपने उत्कृष्ट खेल कौशल से तीन पदक जीतकर अंतरराष्ट्रीय मंच पर झारखंड का परचम लहराया। ग्रुप स्टेप एरोबिक्स जिम्नास्टिक्स में ऐतिहासिक जीत: झारखंड स्टेट स्पोर्ट्स प्रमोशन सोसायटी (जेएसएसपीएस) की कैडेट खिलाड़ी चंदा कुमारी और ऋष्टि राज ने कोच विकास कुमार गोपे के साथ 8 सदस्यीय भारतीय टीम में हिस्सा लिया। विभिन्न देशों के प्रतिभागियों के बीच कठिन मुकाबला करते हुए टीम ने बेहतरीन तालमेल और शक्ति का परिचय दिया तथा ग्रुप स्टेप एरोबिक्स जिम्नास्टिक्स श्रेणी म...