रांची, जून 21 -- खलारी, निज प्रतिनिधि। झारखंड प्रदेश कांग्रेस सचिव इंदिरा देवी ने खलारी की जनसमस्याओं को लेकर रांची में झारखंड के वित्त मंत्री राधा कृष्ण किशोर और कांके विधायक सुरेश बैठा से मुलाकात किया। मुलाकात के दौरान कांग्रेस नेत्री इंदिरा देवी ने खलारी क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं की ओर ध्यान आकृष्ट कराया और शीघ्र निदान करने का मांग किया। इस पर मंत्री और विधायक ने भी समस्याओं को गंभीरता से सुना और निदान का भरोसा दिया है। जिन समस्याओं को रखा गया उनमें खलारी से होयर होते हुए निर्मल महतो चौक पथ पर होयर के पास 100 मीटर जर्जर सड़क को अविलंब बनाने, राय बाजार से हिंदुस्तान पेट्रोलियम पंप तक की जर्जर सड़क को बनाने,डकरा चुरी पश्चिम पंचायत के कोकरिया टांड़ में पीसीसी सड़क और खूंटी टोला में पीसीसी सड़क का निर्माण करने का आग्रह किया गया है। इन सम...