रांची, जुलाई 30 -- खलारी, प्रतिनिधि। खलारी और गुजरात पुलिस ने संयुक्त छापेमारी में डकैती कांड के आरोपी मनीष उर्फ सोनू को ठाकुरधौड़ा से गिरफ्तार कर लिया। खलारी थाना प्रभारी इंस्पेक्टर जयदीप टोप्पो ने प्रेसवार्ता में बताया कि गुजरात के तापी उच्छल थाना में नामजद आरोपी को पकड़ने के लिए गुजरात पुलिस ने प्रतिवेदन दिया था। बताया जाता है कि मनीष उर्फ सोनू गुजरात के सूरत में रहकर काम करता था जहां अपने साथियों के साथ मिलकर वारदात की थी। इसके बाद 30 जुलाई को अदालत ने वारंट जारी किया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...