रांची, अप्रैल 15 -- खलारी, प्रतिनिधि। खलारी अंचल कार्यालय में मंगलवार को दाखिल - खारिज से संबंधित राजस्व शिविर का आयोजन किया गया। अंचल में आयोजित राजस्व शिविर में आये दो मामलों में से दोनों मामले निष्पादित कर दिए गए और साथ ही सीओ प्रणव अम्बष्ट के द्वारा शुद्धि पत्र दे दिए गए। मालूम हो कि जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त रांची मंजूनाथ भजन्त्री के निर्देश पर रांची जिला के विभिन्न अंचलों में दाखिल-खारिज से संबंधित राजस्व शिविर का आयोजन किया गया था। जिला के विभिन्न अंचलों में दाखिल-खारिज़ से संबंधित इस तरह का चौथी बार शिविर का आयोजन कर 10 डिसिमल तक के लंबित म्यूटेशन के मामलों का निष्पादन करते हुए आवेदकों को वरीय पदाधिकारियों द्वारा करेक्शन स्लिप (शुद्धि पत्र) निर्गत किया गया। वहीं रांची उपायुक्त मंजूनाथ भजन्त्री ने आमजनों से कहा है कि अगर अंचल कार्...