सीवान, नवम्बर 18 -- नौतन, एक संवाददाता। प्रखंड के खलवां पंचायत के रामनगर गांव में महावीरी पूजन के अवसर पर अंतराज्जीय कुश्ती दंगल का आयोजन हुआ। महावीरी पूजन लगभग 78 वर्ष से बड़े ही धूमधाम व भव्य तरीके से मनाई जाती है। तथा यहां कुश्ती दंगल का आयोजन किया जाता है। महावीरी पूजन समिति के अध्यक्ष जयप्रकाश सिंह व पूर्व मुखिया शंभुनाथ सिंह के नेतृत्व में मेले का आयोजन किया जाता है। कुश्ती में यूपी,बिहार, दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, मप्र,नेपाल के नामी पहलावनो ने भाग लिया। कुश्ती दंगल का उद्घाटन पूर्व मुखिया शंभुनाथ सिंह ने पहलावनो से परिचय प्राप्त कर किया। कुश्ती दंगल में नेपाल,यूपी, मप्र,राजस्थान के पहलवानो का दबदबा रहा। दंगल की शुरुआत में मध्य प्रदेश व राजस्थान के पहलवानों बीच जमकर मुकाबला हुआ। जिसमे मध्य प्रदेश के पहलवान की जीत हुई। बक्सर के मोनू पह...