रांची, जून 23 -- रांची। वरीय संवाददाता जगन्नापुर रथ मेला के अब मात्र तीन दिन शेष बचे हैं। 26 जून को महाप्रभु जगन्नास्वामी के नेत्रदान अनुष्ठान के साथ ही यह मेला आरंभ हो जाएगा। 27 जून को रथ द्वितीय मेला है। इस दिन भगवान अपने मौसीबाड़ी के लिए प्रस्थान करेंगे। इस आयोजन में हजारों श्रद्धालु शामिल होकर भगवान की रस्सी खीचेंगे। करीब दस दिन तक चलनेवाले मेला में झारखंड व आसपास के क्षेत्र से हजारों हजार श्रद्धालु मेला परिसर में आकर भगवान का दर्शन पूजन कर मेला में खरीदारी करेंगे। बारिश के कारण इस बार मेला की तैयारियों में अड़चन आ रही है। पहले लगातार चार दिन की बारिश के बाद रविवार को भी मेला की तैयारी पर बारिश से कामकाज थम गया था। लेकिन इसके बाद मेला की तैयारी जोर शोर से आरंभ हो चुका है। कई छोटे झूले लगे कम समय होने के बाबजूद यहां पर छोटे छोटे झूले ल...