मुरादाबाद, नवम्बर 8 -- मुरादाबाद। एक करोड़ से अधिक का टर्नओवर करने वाली सभी व्यापारिक फर्मों को अपना ऑडिट 10 नवंबर तक करा लेने का अल्टीमेटम जारी हो चुका है। दो बार तारीख बढ़ने की मिली मोहलत के बावजूद मुरादाबाद में करीब दस हजार फर्मों का ऑडिट अभी नहीं हो सका है। इन फर्मों का ऑडिट 48 घंटों में करा लेने को लेकर खलबली मच गई है। बड़ी व्यापारिक फर्मों के ऑडिट की पूर्व निर्धारित अंतिम तारीख 30 सितंबर थी। पंद्रह सितंबर तक वेतनभोगियों व गैर ऑडिट फर्मों की आईटीआर फाइलिंग चलने के चलते 90 फीसदी ऑडिट नहीं हो सके। जिसके मद्देनजर ऑडिट की अंतिम तारीख बढ़ाकर 31 अक्तूबर कर दी गई। अक्तूबर का पूरा महीना त्योहारों में बीतने के दृष्टिगत ऑडिट कराने के लिए अब 10 नवंबर की मोहलत दी गई है। टैक्स अधिवक्ता गौरव गुप्ता व सीए अभिनव अग्रवाल के मुताबिक अब भी काफी संख्या ...