देहरादून, नवम्बर 12 -- बलभद्र खलंगा विकास समिति द्वारा बुधवार को खलंगा मेला स्थल सागरताल नालापानी में पर्यावरण संरक्षण एवं संवर्धन के लिए स्वच्छता अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान खलंगा के जंगलों से खाने पीने के खाली रैपर, कांच की बोतलें आदि उठाए गए। बलभद्र खलंगा विकास समिति अध्‍यक्ष कर्नल विक्रम सिंह थापा ने कहा कि यह स्वच्छता अभियान खलंगा मेला से पूर्व मेला स्थल को साफ- सुथरा करने के लिए चलाया गया है। समिति खलंगा मेला के साथ ही पर्यावरण संरक्षण, संवर्द्धन के लिए हर साल सफाई कार्य के जरिए जागरूकता अभियान चलाती है। मेले से पूर्व और मेले के बाद इस मनोरम एवं ऐतिहासिक स्थान को साफ सुथरा रखने के लिए समिति लगातार कार्य कर रही है। मेले में आने वाले प्रकृति प्रेमियों एवं पर्यटकों को भी स्वच्छता के प्रति जागरूक किया जाता है। उन्होंने बताया कि इस...