मुजफ्फर नगर, अक्टूबर 16 -- खरड़ के किसान इंटर कालिज में फिल्मी अंदाज में 10-12 लोगों में छात्र पर हमलाकर गम्भीर रुप से घायल कर दिया। हमलावरों ने प्रधानाचार्य से अभद्रता की व जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर सात आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। किसान इंटर कालिज खरड़ के प्रधानाचार्य शिव जतन ने फुगाना पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि दोपहर करीब डेढ़ बजे गांव खरड़ के ही मुमताज व नूरहसन अपने साथ 10-12 बदमाशों के साथ दो गाड़ियों व 4-5 बाइकों में सवार होकर विद्यालय परिसर में घुस आए। जो अपने हाथों में लाठी-डंडे व हथियार लिए हुए थे। स्टाफ के रोकने के बावजूद उन्होंने छात्र शुभम कुमार पुत्र प्रवेश मलिक पर हमला कर उसे गम्भीर रुप से घायल कर दिया। शोर शराबा सुनकर विद्यालय के स्टाफ ने उन्हें पकड़ने की कोशिश की। लेकिन हमलावरों ने स्टाफ के साथ ह...