खगडि़या, सितम्बर 24 -- चौथम। एक प्रतिनिधि चौथम थाना क्षेत्र के कसरैया धार के निकट खर्रा धार से मंगलवार की रात दस बजे एक किशोर का शव बरामद किया गया। किशोर की डूबकर मौत हुई है। मृतक की पहचान बड़ी तेलोंछ निवासी मो आलम के 16 वर्षीय पुत्र मो राजू के रूप में हुई है। घटना के संबंध में मुखिया प्रतिनिधि विकास कुमार शर्मा ने बताया कि किशोर खेत गया हुआ था। हो सकता है कि इसी दौरान वह शौच करने गया। और धार के किनारे फिसलने से गहरे पानी में चला गया हो। जिससे डूबने से मौत हो गई। स्थानीय लोगों की मदद से शव बरामद किया गया। मुखिया प्रतिनिधि ने बताया कि घटना की सूचना चौथम पुलिस को दी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...