पटना, दिसम्बर 11 -- मेदांता पटना के कंसल्टेंट डॉ. राहुल कुमार ने स्लीप एपनिया के खतरों के प्रति आगाह करते हुए कहा कि अक्सर लोग खर्राटों को गहरी नींद की निशानी मानते हैं, जबकि यह एक बीमारी है। दिन में सुस्ती महसूस होती है, सुबह सिरदर्द रहता है या रात में नींद टूटती है, तो यह ऑब्सट्रक्टिव स्लीप एपनिया हो सकता है। डॉ. राहुल गुरुवार को 27वें ज्वाइंट नेशनल कॉन्फ्रेंस ऑन पल्मोनरी डिजीज (नैपकॉन- 2025) के तहत जय प्रभा मेदांता सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में नींद का अध्ययन और एकमो एवं लंग ट्रांसप्लांटेशन पर आयोजित दो दिवसीय विशेष कार्यशाला में बोल रहे थे। इसमें देश-विदेश के प्रतिष्ठित पल्मोनोलॉजिस्ट और विशेषज्ञों ने हिस्सा लिया। डॉ. राहुल ने बताया कि गंभीर निमोनिया या ट्रांसप्लांट का इंतजार कर रहे मरीजों के लिए एकमो (ईसीएमओ) सहायक है। यह कृत्रिम फेफड़...