चतरा, जनवरी 24 -- चतरा हिन्दुस्तान प्रतिनिधि आगामी नगर निकाय चुनाव को लेकर चुनाव आयोग ने आबादी के आधार पर प्रत्याशियों के चुनावी खर्च की सीमा तय कर दी है। आयोग के निर्देशानुसार नगर निकाय अध्यक्ष पद के प्रत्याशी अब क्षेत्र की जनसंख्या के अनुसार ही चुनाव प्रचार में खर्च कर सकेंगे। जिन नगर परिषद क्षेत्रों की आबादी एक लाख से अधिक है, वहां अध्यक्ष पद के प्रत्याशी अधिकतम 10 लाख रुपये तक खर्च कर सकेंगे। चतरा नगर परिषद क्षेत्र की आबादी 40 हजार से अधिक और एक लाख से कम है। वर्तमान में यहां की अनुमानित आबादी करीब 63 हजार बताई गई है। इस आधार पर चतरा नगर परिषद के अध्यक्ष पद के प्रत्याशी चुनाव-प्रचार पर अधिकतम 6 लाख रुपये तक खर्च कर सकेंगे। चुनाव आयोग ने स्पष्ट किया है कि तय सीमा से अधिक खर्च करना या खर्च का सही विवरण समय पर जमा नहीं करना नियमों का उल्...