बांदा, दिसम्बर 25 -- बांदा। संवाददाता बबेरू में खर्च के लिए रुपये न मिलने से नाराज युवक ने जहरीला पदार्थ खा लिया। उसकी सीएचसी में मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। कमासिन थाना क्षेत्र के तिलौसा गांव निवासी 22 वर्षीय रोहित पुत्र ज्ञानी राजपूत ने बुधवार की शाम जहरीला पदार्थ खा लिया। काफी देर बाद कमरे पर पहुंची छोटी बहन सपना ने देखा तो उसकी हालत खराब थी। वह उल्टियां कर रहा था। मामले की जानकारी खेत में काम कर रहे पिता को दी गई। पिता ने उसे तत्काल बबेरू सीएचसी में भर्ती कराया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। मृतक के पिता ने बताया कि रोहित मुंबई में रहता था। वह एक सप्ताह पहले गांव आया था। खर्च के लिए रोहित एक हजार रुपये मांग रहा था। पिता ने रुपये देने से मना कर दिया। इसी से नाराज होकर उसने ...