अमरोहा, मार्च 19 -- लोकसभा चुनाव में प्रत्याशियों के खर्च के लिए जरूरी वस्तुओं की रेट लिस्ट जारी कर दी गई है। जीएसटी के साथ सभी खर्चों के बिल प्रत्याशियों को देने होंगे।लिस्ट के अनुसार एक समोसा व एक चाय आठ-आठ रुपये, लंच पैकेट 65 रुपये प्रति व्यक्ति, कोल्ड ड्रिंक 300 मिली 16 रुपये प्रति बोतल, हल्का नाश्ता 35 रुपये प्रति व्यक्ति, पकौड़ी 120 रुपये प्रति किलो, भोजन पैकेट 70 रुपये प्रति पैकेट, कॉफी प्रति कप 15 रुपये की दर से रहेगी। इसके अलावा शामियाना 300 रुपये प्रतिदिन, पंडाल 350 रुपये प्रतिदिन, मेज 25 रुपये प्रतिदिन, कुर्सी सादी 10 रुपये प्रतिदिन, फैंसी कुर्सी 20 रुपये प्रतिदिन, तख्त 55 रुपये प्रतिदिन, एक दरी 30 रुपये प्रतिदिन व मैट की दर 40 रुपये प्रतिदिन रहेगी। इसके अलावा वाहनों से प्रचार के लिए भी रेट तय कर दिए गए हैं। इनोवा से प्रचार पर ...