पीलीभीत, अक्टूबर 1 -- बिलसंडा। जिलाधिकारी के निर्देश पर बिलसंडा की सहायक विकास अधिकारी ने वर्ष 2017-18 के अभिलेख न जमा करने पर तीन पूर्व प्रधान और सचिवों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। आरोप है कि कई नोटिस के बाद भी अभिलेख जमा नहीं किये गए। मामला आरोपित पंचायतों में करीब 45 लाख से ज्यादा की खर्च रकम का ब्यौरा न प्रस्तुत करने का है। बिलसंडा की सहायक विकास अधिकारी पंचायत कृष्णा देवी ने दर्ज रिपोर्ट में आरोप लगाया कि विकास खंड की ग्राम पंचायत पस्तौर कुइयां, बढ़ेपुरा मरौरी व ईटगांव के पूर्व प्रधान और सचिवों ने वार्षिक प्रतिवेदन 2017-18 के अभिलेख/परिपालन ग्राम पंचायत में तैनात तत्कालीन सचिव/प्रधान को मय अभिलेख के साथ प्रस्तुत करने के निर्देश दिये गये थे। परन्तु सम्बन्धित सचिवो द्वारा (ग्राम पंचायत) के द्वारा अभिलेख/परिपालन प्रस्तुत नही किया ग...