नई दिल्ली, नवम्बर 9 -- आज के समय में लगभग हर परिवार इस चिंता से जूझ रहा है कि आमदनी के मुकाबले खर्चे ज्यादा हैं। जितनी मेहनत से कमाई होती है, उतनी ही तेजी से पैसा निकल भी जाता है। ऐसे में लोग अक्सर सोचते हैं कि आखिर ऐसा क्या करें जिससे घर में धन टिके और लक्ष्मीजी की कृपा बनी रहे। वैदिक परंपरा और ज्योतिष के अनुसार कुछ छोटे लेकिन प्रभावशाली उपाय ऐसे हैं, जिनसे न केवल फिजूल खर्च रुकता है, बल्कि घर में बरकत और सुख-समृद्धि भी आती है। आइए जानते हैं, धन लाभ के लिए क्या उपाय करें- महीने की पहली तारीख को करें ये उपाय : अगर आपके घर में आमदनी से ज्यादा खर्च हो रहे हैं, तो हर महीने की पहली तारीख को माता लक्ष्मी को एक सिक्का चढ़ाएं। पूजा के बाद उस सिक्के को आटे के डिब्बे में रख दें। ऐसा करने से धन की बचत बढ़ती है और फिजूलखर्ची कम होती है। यह उपाय घर क...