नई दिल्ली, जून 15 -- गृह मंत्री अमित शाह ने लखनऊ के डिफेंस एक्सपो मैदान में उत्तर प्रदेश पुलिस के नवचयनित सिपाहियों को नियुक्ति पत्र सौंपे। सीएम योगी आदित्यनाथ भी उनके साथ रहे। इस मौके पर नवचयनित सिपाहियों को शुभकामनाएं देते हुए गृह मंत्री ने उनकी नियुक्ति को प्रदेश शासन की बड़ी उपलब्धि बताया। कुल 60244 चयनित सिपाहियों को आज जॉइनिंग लेटर मिले हैं। समारोह में गृहमंत्री और सीएम ने 50 नवचयनित सिपाहियों को नियुक्ति पत्र दिए हैं। अन्य को समारोह स्थल पर नियुक्ति पत्र दिए गए। अमित शाह ने कहा कि आज किसी युवा को एक पैसा भी नहीं देना पड़ा। न पर्ची न खर्ची, न जाति, न सिफारिश सिर्फ योग्यता के आधार पर युवाओं का चयन हुआ है। उन्होंने कहा कि आज इन 60244 युवाओं के लिए सबसे शुभ दिन है। आज ये सभी लोग देश के सबसे बड़े प्रदेश के पुलिस बल का हिस्सा बनने जा रहे...