संतकबीरनगर, अप्रैल 7 -- मेंहदावल, हिन्दुस्तान संवाद। रविवार की दोपहर मेंहदावल के खर्चा सिवान में अचानक भूसा बना रही मशीन से आग लग गई। इसके बाद मशीन के साथ ट्राली जलने लगी। आनन- फानन में ट्रैक्टर को ट्राली से अलग किया गया, जिससे बड़ा हादसा नही हो सका। आग गेहूं के डंठल से बढ़ते हुए लगभग पांच बीघा खड़ी गेहूं की फसल को भी अपने चपेट में ले लिया। इस दौरान लगभग पांच एकड़ डंठल भी जलकर राख हो गया। घटना से काफी देर तक लोगों में तथा आस- पास के सिवान में अफरा- तफरी बना रहा। खेत में मौजूद ग्रामीणों व फायर बिग्रेड की गाड़ी से आाग पर काबू पाया गया। जानकारी के अनुसार मेंहदावल के एक व्यक्ति के द्वारा भूसा मशीन से खर्चा सिवान में भूसा बनाया जा रहा था। रविवार की दोपहर अचानक से भूसा मशीन में आग लग गई। जिसके बाद मशीन के ड्राईवर के द्वारा ट्रैक्टर व ट्रॉली को अलग क...