नई दिल्ली, मई 23 -- गर्मियों की तपती धूप से तापमान बढ़ रहा है और एयर कंडीशनर (AC) आज के दौर में एक जरूरी अप्लायंस बन गया है। हालांकि, अक्सर लोग AC खरीदते समय कुछ गलतियां कर बैठते हैं, जिससे बाद में उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ता है, चाहे वह बिजली का ज्यादा बिल हो, ठंडक में कमी हो या AC का जल्दी खराब हो जाना हो। अगर आप भी नया AC लेने की सोच रहे हैं, तो इन गलतियों से जरूर बचें।सिर्फ टन (TON) देखकर AC लेना बहुत से लोग सोचते हैं कि 1.5 टन का AC हर कमरे के लिए सही होगा, लेकिन यह पूरी तरह सही नहीं है। AC की क्षमता कमरे के आकार, धूप पड़ने की दिशा और उसमें लगे बाकी अप्लायंसेज पर निर्भर करती है, इसलिए कमरे के साइज और खिड़कियों की संख्या के हिसाब से टन क्षमता चुनें।ऊर्जा दक्षता (Energy Efficiency) को अनदेखा ना करें कम दाम में मिलने वाला AC तुरं...