जौनपुर, नवम्बर 18 -- थानागद्दी, हिन्दुस्तान संवाद। केराकत कोतवाली क्षेत्र के थानागद्दी चौकी अंतर्गत खर्गसेनपुर गांव मंगलवार को सार्वजनिक रास्ते पर निर्माण को लेकर दो पक्ष आमने-सामने आ गए। देखते ही देखते कहासुनी ने इतना विकराल रूप ले लिया कि दोनों ओर से ईंट-पत्थरों की बरसात होने लगी। आधे घंटे तक गांव में अफरा-तफरी मची रही और लोग घरों में दुबककर जान बचाते रहे। गांव के पुराने सार्वजनिक रास्ते पर कब्जा कर मकान निर्माण की कोशिश को लेकर राजबहादुर मौर्य और फुल्लन मौर्य पक्ष में पहले विवाद छिड़ा। आरोप है कि फुल्लन पक्ष तीन दशक से पुराने मार्ग पर जबरन निर्माण कर रहा था। विरोध करने पर वह भड़क उठे और राजबहादुर पर टूट पड़े। थोड़ी ही देर में दोनों पक्षों के लोग भिड़ गए और मारपीट के साथ जमकर ईंट-पत्थर चलने लगे जिससे माहौल तनावपूर्ण हो गया। घटना की सूचन...