नवादा, मई 17 -- नवादा/सिरदला, हिप्र/एसं। पटना एसटीएफ (स्पेशल टास्क फोर्स) की विशेष टीम ने तकनीकी सर्विलांस व मानवीय इंटेलिजेंस की मदद से सिरदला पुलिस के साथ संयुक्त ऑपरेशन में अलग-अलग जगहों पर छापेमारी कर सिरदला के खरौंध रेलवे बेस कैम्प पर हमले में शामिल दो हार्डकोर नक्सलियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के मुताबिक दोनों नक्सली पिछले 09 वर्षों से अधिक समय से फरार चल रहे थे। तकनीकी इनपुट पर पुलिस टीम ने दोनों को धर दबोचा। सिरदला एसएचओ मोहन कुमार के नेतृत्व में पुलिस दोनों को गिरफ्तार कर गुरुवार की रात करीब 09 बजे सिरदला थाने पहुंची। गिरफ्तार नक्सलियों में अरवल जिले के परासी थाना क्षेत्र के परशुरामपुर गांव के स्व. दुखी चौधरी का बेटा संतोष चौधरी व रामलगन बिगहा गांव के स्व. सकलदीप महतो का बेटा पंकज पप्पू उर्फ इंद्रजीत महतो शामिल हैं। 03 नवम्बर ...