नवादा, जुलाई 19 -- नवादा/सिरदला, हिप्र/एसं। सिरदला के निर्माणाधीन खरौंध रेलवे बेस कैम्प पर हमले में शामिल गयाजी के एक हार्डकोर नक्सली को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पटना की स्पेशल टॉस्क फोर्स (एसटीएफ) व नवादा की सिरदला पुलिस ने एक संयुक्त अभियान में छापेमारी कर तकनीकी सर्विलांस व मानवीय इंटेलिजेंस की मदद से गयाजी इलाके से उसे गुरुवार को दबोच लिया। गिरफ्तार गुलशन यादव गया जिले के महकार थाना क्षेत्र के मखदुलपुर गांव के फौदारी यादव का बेटा बताया जाता है। गुलशन यादव पिछले 09 वर्षों से अधिक समय से फरार चल रहा था। उस पर जिले के सिरदला स्थित निर्माणाधीन खरौंध रेलवे स्टेशन के बेस कैम्प पर हमला करने का आरोप है। हमले में एक पोकलेन समेत चार वाहनों को फूंक दिया गया था। रेलवे निर्माण कार्य में लगी कार्य एजेंसियों द्वारा लेवी नहीं दिये जाने पर नक्सलियों...