गढ़वा, जुलाई 17 -- खरौंधी। खरौंधी प्रखंड के सीओ गौतम कुमार लकड़ा, बीडीओ रवींद्र कुमार एवं थाना प्रभारी रवि कुमार केशरी ने बुधवार को प्रखंड के सोन तटीय क्षेत्रों का निरीक्षण किया। उन्होंने खोखा, चंदना, हरिहरगंज एवं पिपरा गांव का दौरा कर ग्रामीणों से मुलाकात की। अधिकारियों ने बताया कि बीते तीन दिनों से हो रही मूसलधार बारिश के चलते सोन नदी में जलस्तर लगातार बढ़ रहा है, जिससे तटीय इलाकों में बाढ़ जैसे हालात बन सकते हैं। संभावित खतरे को देखते हुए ग्रामीणों को सतर्क रहने एवं नदी के किनारे नहीं जाने की सख्त हिदायत दी गई। सीओ गौतम कुमार लकड़ा ने कहा, "सोन नदी के दोनों ओर पानी का फैलाव हो गया है। ऐसे में हमारा कर्तव्य है कि समय रहते ग्रामीणों को सचेत करें। किसी भी आपदा की स्थिति में हमें तत्काल सूचना दें ताकि आपदा प्रबंधन टीम को सूचित कर राहत एवं ब...