गढ़वा, जनवरी 28 -- खरौंधी। प्रखंड मुख्यालय सहित ग्रामीण क्षेत्रों में भी सरकारी व गैर सरकारी संस्थानों में हर्षोल्लास के साथ गणतंत्र दिवस समारोह हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। सभी जगहों पर तिरंगा फहराकर सलामी दी गयी। प्रखंड कार्यालय में प्रमुख आभा रानी, थाना परिसर में थाना प्रभारी रवि कुमार केशरी के द्वारा झंडोत्तोलन किया गया। वहीं उच्च विद्यालय खरौंधी में प्रधानाध्यापक नन्दकिशोर पाठक, तहसील कार्यालय पर अंचल अधिकारी गौतम कुमार लकड़ा, पंचायत भवन खरौंधी में मुखिया मंजू देव, कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में शिक्षिका लक्ष्मी देवी ने झंडोत्तोलन किया। अन्य जगहों पर भी धूमधाम से झंडोत्तोलन हुआ। मौके पर बीडीओ रवींद्र कुमार, राजेश कुमार रजक, बीपीओ अंकित सिंह, संजय सक्सेना, पूर्व उपप्रमुख गोरखनाथ चौधरी, बसंत यादव सहित अन्य मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्त...