गढ़वा, नवम्बर 18 -- खरौंधी,प्रतिनिधि। प्रखंड में शिक्षकों के लिए आयोजित तीन दिवसीय टीएनए (Teacher Needs Assessment) ऑनलाइन मूल्यांकन की शुरुआत मंगलवार को सफलतापूर्वक हुई। पहले दिन शिक्षकों ने ऑनलाइन परीक्षा में हिस्सा लिया, जबकि शेष शिक्षक 19 और 20 नवंबर को मूल्यांकन देंगे।बीपीओ विपिन बिहारी गुप्ता ने बताया कि मूल्यांकन मोबाइल या टैब के माध्यम से ऑनलाइन लिया जा रहा है। परीक्षा के दौरान तकनीकी सहयोग बीआरपी राजेंद्र प्रसाद गुप्ता, सीआरपी दिनेश कुमार दुबे एवं एमआईएस चंद्रकांत कुमार द्वारा प्रदान किया गया। पूरी प्रक्रिया शांतिपूर्ण एवं व्यवस्थित रही।मूल्यांकन दो पालियों में आयोजित किया जा रहा है। प्रत्येक पाली की अवधि 2 घंटे है, जिसमें 60 प्रश्न शामिल हैं और कुल अंक 120 निर्धारित किए गए हैं। शिक्षकों को परीक्षा लिंक पहले ही ईमेल के माध्यम से उ...