गढ़वा, जुलाई 17 -- खरौंधी,प्रतिनिधि। अबुआ आवास योजना में गड़बड़ी के मामले में खरौंधी पंचायत की मुखिया मंजू देवी को झारखंड सरकार के पंचायती राज विभाग ने निलंबित किया गया। वही डीसी ने प्रखंड विकास पदाधिकारी को पत्र निर्गत कर निर्देश दिया है कि खरौंधी पंचायत की उपमुखिया को प्रभार दिलाकर पंचायत के कार्यो का निष्पादन कराना सुनिचित करें। विदित हो कि खरौंधी पंचायत के मुखिया पर आरोप है कि उन्होंने नियमों को दरकिनार कर 9 आयोग लाभुकों को योजना के तहत चयनित कर प्रथम किस्त की राशि दिलवाई। यह कार्रवाई जिला पंचायती राज पदाधिकारी की रिपोर्ट और उपायुक्त के पत्र के आधार पर की गई। परियोजना पदाधिकारी की अध्यक्षता में गठित जांच समिति की जांच में यह स्पष्ट हुआ कि कई आयोग लाभुकों को लाभ दिया गया है, जो नियमों का घोर उल्लंघन है। पंचायती राज अधिनियम, 2001 एवं विभ...