गढ़वा, अक्टूबर 17 -- खरौंधी, प्रतिनिधि। प्रखंड मुख्यालय सहित सुदूरवर्ती गांवों में लोक आस्था के छठ महापर्व धूमधाम से मनाया जाता है। उसे लेकर अभी से ही छठ गीत गांव घर में बजने लगे हैं। प्रखंड के सिसरी सूर्य मंदिर, खरौंधी डोमनी नदी, चंदनी डोमनी नदी, अमरोरा ठाकुर बाड़ी, हनुमान मंदिर अमरोरा, करिवाडीह सूर्य मंदिर सहित कई स्थानों पर छठ महापर्व का भव्य आयोजन किया जाता है। उसके बाद भी अबतक छठ घाटों की साफ सफाई अभी शुरू नहीं की गई है। लगातार बारिश होते रहने से इस वर्ष तालाब और नदियों का जलस्तर अन्य वर्षों की अपेक्षा अधिक है। लगातार बारिश होने के कारण जिन स्थलों पर व्रती पूजा अर्चना करते हैं उक्त स्थल पर जमीन गीला है। वहीं डोमनी नदी, पंडा नदी सहित अन्य तालाब में पानी भरा हुआ है। अबतक साफ सफाई नहीं होने और व्यवस्था दुरुस्त नहीं करने के कारण व्रतियों क...