पलामू, मई 3 -- पाटन। पलामू जिले के पाटन थाना के खरौंधा गांव में शादी समारोह में डांस कर रही नर्तकियों से गाना गवाने को लेकर बराती एवं शराती पक्ष के बीच मारपीट हो गई है। हरिहरगंज थाना के बलरा गांव से पाटन के खरौंधा गांव में बुधवार की रात में बरात आई थी। बरात पक्ष के तरफ से महिला डांसर समारोह में डांस कर रही थी। कुछ लोग मनचाहे फूहड़ गाना गवाने की फरमाइश डांसर से करने लगे जिससे कुछ लोग विरुद्ध करने लगे। इसके कारण परस्पर दोनो पक्ष के लोग उलझ गये। बराती-शराती में तनाव बन गया। पाटन पुलिस तथा मुखिया प्रतिनिधि सुरेंद्र सिंह ने सूचना उपरांत शादी समारोह में पहुंचकर दो पक्षों को काफी समझा बुझाकर शादी की रस्मे पूरी करवाया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...