नई दिल्ली, नवम्बर 10 -- खरोड़े के सूप और इसके फायदों के बारे में आपने खूब सुना होगा। कुछ लोग इसके बारे में नहीं जानते होंगे या फिर कोई औषधि समझते होंगे। बकरे के पैर से बनता है खरोड़े का सूप, जिसे पाया सूप के नाम से भी जाना जाता है। इधर पाया सूप काफी ट्रेंड में आया और लोगों ने इसे पीना शुरू किया है। सर्दी दूर भगाने के लिए ज्यादातर लोग ठंड में खरोड़े का सूप पीते हैं। इससे न सिर्फ सर्दी दूर होती है, बल्कि कई बीमारियों से छुटकारा मिलता है। खरोड़े के सूप में प्रोटीन, विटामिन, कैल्शियम, मैग्नीशियम और कोलेजन जैसे तत्व होते हैं, चलिए इसके खास फायदों के बारे में बताते हैं।वजन कम करेगा हड्डियों से तैयार इस सूप में कैलोरी की मात्रा न के बराबर होती है। ऐसे में ये वजन कम करने में मदद करता है। हेल्थ एक्सपर्ट के मुताबिक, अगर आप रोजाना पाया सूप पीते हैं,...