भभुआ, अगस्त 25 -- दो मीटर नाली का निर्माण कराकर मुख्य नाले में जोड़ देने से दूर हो जाएगी समस्या खरेंदा में दो हजार करती है निवास, बाजार व अन्य काम से आने-जाने में दिक्कत (बोले भभुआ) रामपुर, एक संवाददाता। प्रखंड के खरेंदा गांव के वार्ड एक की मुख्य गली में जलजमाव से करीब दो हजार आबादी परेशानी झेल रही है। वैसे इस गांव की 700 आबादी ज्यादा प्रभावित है। गली का निर्माण कराया गया है, पर नाली नहीं बन सकी है। ग्रामीणों का कहना है कि 200 मीटर की दूरी पर पहाड़ी नाला है। अगर इस गली में 200 मीटर नाली का निर्माण कराकर पहाड़ी नाले से मिला दिया जाता तो जलभराव की समस्या उत्पन्न नहीं होती। लेकिन, इस दिशा में अब तक पहल नहीं की जा सकी है। ग्रामीण लालबाबु पांडेय, उमेश पांडेय, हरद्विार सिंह, नीरज विश्वकर्मा, लालजी पांडेय ने बताया कि यहां के लोग नारकीय जीवन जीने को...