बदायूं, अक्टूबर 5 -- दहगवां। किसानों के खेत में धान की फसल तो लेहरा रही है बाल भी है लेकिन धान की बाली के अंदर चावल का दाना नहीं है। किसानों ने एक बीज की दुकान से 80 किलो धान का बीज खरीदा था। बीज दुकानदार ने किसानों की शिकायत पर दुकानदार ने बदायूं के एक बीज भंडार के डिस्ट्रीब्यूटर के खिलाफ थाना जरीफनगर पुलिस को तहरीर दी है। थाना जरीफनगर क्षेत्र के गांव दांदरा निवासी किसान अरविंद कुमार, किशन स्वरुप, अंकित कुमार व जनपद संभल के थाना जुनाबई के गांव मिठानपुर निवासी सुखपाल सिंह ने जून माह में राखी बीज भंडार दहगवां से 80 किलो ओंकार सीट सरस्वती करनाल धान का बीज खरीदा था। धान की पौध कर धान को खेत में रखा गया उसके बाद किसानों ने अपने अपने खेतों में खाद्य बीज भी लगाया। जब धान की फसल पककर तैयार हो गई और फसल काटने योग्य हो गई। तब किसानों ने धान की बाल...