चतरा, जुलाई 22 -- चतरा, प्रतिनिधि। तपेज स्थित आत्मा सभागार में मंगलवार को बिरसा प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना खरीफ 2025 के सफल क्रियान्वयन हेतु एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला की अध्यक्षता जिला सहकारिता पदाधिकारी ने किया। इस अवसर पर बीमा कंपनी के प्रतिनिधि, अनुमंडल कृषि पदाधिकारी, जिला सांख्यिकी पदाधिकारी के प्रतिनिधि, उरउ मैनेजर, झारखंड राज्य सहकारी बैंक लिमिटेड, चतरा के शाखा प्रबंधक, सहायक निबंधक सहकारिता समितियां, सभी सहकारिता प्रसार पदाधिकारी, जिला के विभिन्न पैक्स प्रतिनिधि, एटीएम एवं बीटीएम उपस्थित थे। बैठक में उपस्थित सभी अधिकारियों एवं प्रतिनिधियों को निर्देशित किया गया कि फसल बीमा की अंतिम तिथि 31 जुलाई 2025 तक अधिक से अधिक किसानों का बीमा सुनिश्चित कराएं,अगहनी धान एवं भदई मकई की फसल के लिए। सभी पैक्स प्रतिनिधियों,...