महाराजगंज, मई 3 -- महराजगंज, निज संवाददाता। खरीफ सीजन में धान की खेती करने वाले किसानों को पर्याप्त खाद मिलेगी। इसके लिए कृषि व सहकारिता विभाग तैयारी शुरू कर दिया है। सहकारी समितियों के अलावा इफको के साथ पीसीएफ केन्द्रों पर भी पर्याप्त मात्रा में खाद उपलब्ध रहेगी। सहकारिता विभाग ने आगामी पांच महीने में 26817 एमटी खाद आवंटित करने का लक्ष्य निर्धारित किया है। कृषि विभाग के अनुसार जिले के सदर, फरेन्दा, निचलौल व नौतनवा तहसील में करीब दो लाख हेक्टेअर क्षेत्रफल में इस बार धान की खेती होने का अनुमान है। गेहूं की कटाई समाप्त होने के बाद खेत खाली हो गया है। बाारिश होने के बाद खेत जुताई लायक भी हो गई है। किसानों की सक्रियता को देखते हुए कृषि विभाग के साथ सहकारिता विभाग ने भी पीसीएफ क्रय केन्द्र प्रभारियों को खाद की बिक्री शुरू करने का निर्देश दिया ...