बेगुसराय, जून 13 -- सिंघौल, निज संवाददाता। जिले में करीब एक लाख हेक्टेयर में खरीफ फसल की बुवाई की जाती है। किसानों खेतों में बुवाई के लिए बारिश का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। ऐसे में जिला कृषि विभाग इन खेती के लिए उर्वरक की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित कर रहा है। जिला कृषि अधिकारी अजीत कुमार यादव ने हिंदुस्तान को बताया कि खरीफ सीजन में यूरिया 24 हजार मीट्रिक टन, डीएपी की 13 हजार, एनपीके छह हजार, एमओपी 3500 मीट्रिक टन और एसएसपी रसायनिक उर्वरक की 2800 मीट्रिक टन की आवश्यकता का अनुमान है। इस प्रकार जिले के किसानों के लिए कुल 49 हजार 300 मीट्रिक टन रसायनिक उर्वरक की आवश्यकता है। डीएओ ने बताया कि इनमें से 30 हजार 140 मीट्रिक टन जिले को प्राप्त हो चुका है और मांग के अनुरूप उर्वरक आने वाले समय मे जिले को प्राप्त होगा। डीएओ ने किसानों से मिट्टी ...