प्रयागराज, जुलाई 7 -- प्रयागराज। खरीफ सीजन में बोआई के लिए 1644 मीट्रिक टन(एमटी) फास्फेट उर्वरक प्राप्त हो गया है। जिला कृषि अधिकारी केके सिंह के अनुसार निजी क्षेत्र से प्राप्त होने वाली उर्वरक की रैक से 40 फीसदी उर्वरक समितियों के जरिए वितरित किया जाएगा। जिलाधिकारी के निर्देशानुसार समितिवार आवंटन तैयार कर उर्वरक समितियों को आपूर्ति की जा रही है। जिले में इस समय यूरिया 5200 एमटी, डीएपी 6581 एमटी, एनपीके 14363 एमटी, एसएसपी 6372 एमटी उपलब्ध है। जिले में 211 में 195 समितियां क्रियाशील हैं। जिला कृषि अधिकारी के अनुसार निर्धारित मूल्य पर ही बिक्री करें। उत्पाद की टैकिंग संबंधी शिकायत मिलने पर कठोर कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...