बेगुसराय, मई 27 -- बखरी,निज संवाददाता। प्रखंड सभागार में खरीफ मौसम की तैयारी को लेकर एक दिवसीय कृषि कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रखंड प्रमुख शिवचंद्र पासवान ने की। उद्घाटन एसडीओ सन्नी कुमार सौरव, बीडीओ महेशचंद्र, बीएओ ओम प्रकाश यादव एवं उप प्रमुख प्रतिनिधि बलराम कुशवाहा द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन कर किया गया। कार्यशाला में क्षेत्र के दर्जनों किसानों ने भाग लिया। इस अवसर पर अधिकारियों ने आगामी खरीफ सीजन के लिए राज्य सरकार द्वारा संचालित विभिन्न कृषि योजनाओं की विस्तृत जानकारी किसानों को दी। एसडीओ सन्नी कुमार सौरव ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि किसान भवन में कंट्रोल रूम का गठन अविलंब किया जाए, ताकि मौसम, बीज, खाद एवं अन्य तकनीकी जानकारियों की अद्यतन सूचना किसानों तक शीघ्र पहुँच सके। उन्होंने किसानों से अपी...